Carmel school news: दसवीं छात्राओं की शर्ट उतरवाने का मामला पकड़ा तुल, डालसा ने भी लिया संज्ञान, एसडीएम, शिक्षा पदाधिकारी, समाज कल्याण पदाधिकारी स्कूल पहुचकर कर रही जांच

प्रदेश के धनबाद जिला के झरिया विधानसभा क्षेत्र के डिगवाडीह स्थित कार्मेल स्कूल का मामला जो अभी सबसे गर्म मुद्दा बना हुआ हैं और विद्यालय प्रबंधन द्वारा शर्मनाक हरकत पर खबर देखते हैं यह रिपोर्ट।।

दसवीं छात्राओं की शर्ट उतरवाने का मामला पकड़ा तुल, डालसा ने भी लिया संज्ञान, धनबाद एसडीएम, शिक्षा पदाधिकारी, समाज कल्याण पदाधिकारी डिगवाडीह कार्मेल स्कूल पहुचकर कर रही जांच ,कार्मेल स्कूल की प्राचार्या का कार्यालय भी किया गया है सील , अभिभावकों और स्टाफ से कर रहे पूछताछ।

अभिभावकों ने हाथों में तख्तियां लेकर लेकर जताया अपना विरोध,स्कूल प्रबंधक ने अभिभावकों को मैसेज भेज कर बच्चों के साथ बुलाया स्कूल। अभिभावकों ने कार्मल प्रबंधक पर कार्यवाही की मांग. 11th की छात्राओं से कर रहे पूछताछ.

छात्रोंओ के समर्थन में उतरे भारतीय विद्यार्थी परिषद, स्कूल के गेट समक्ष विरोध जता कर कार्रवाई की कर रहे मांग, न्याय नहीं मिला तो स्कूल का गेट में ताला बंद कर जताएंगे विरोध

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *