Chatra

पदस्थापन के बावजूद भी पंचायत सेवक सुरेश साहू के डिजिटल से
1169850 राशि की हुई निकाशी,सरकारी राशि का किया गया है दुरुपयोग

चतरा : प्रतापुर प्रखण्ड में मनरेगा योजना अंतर्गत प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी व रोजगार सेवक के द्वारा जबरदस्त अनियमितता बरता गया है।

प्रतापपुर प्रखंड अंतर्गत टंडवा पंचायत सेवक सुरेश साहू को पत्रांक 166 दिनांक 29/02/2024 को चतरा जिला के सिमरिया प्रखण्ड अंतर्गत पदस्थापित किया गया था परंतु 13/03/2024 तक उक्त पंचायत में मनरेगा योजना अंतर्गत विभिन्न योजनाओं में पंचायत सेवक सुरेश साहू का डिजिटल का प्रयोग होता रहा और पंचायत सेवक सुरेश साहू को सम्मिलित पदाधिकारी व कर्मी द्वारा बोला गया की आपका डिजिटल डीएक्टिव कर दिया गया है परंतु 13/03/2024 तक डिजिटल का प्रयोग किया गया। डिजिटल चालू रहने के कारण 116985 रुपए योजनाओं में राशि की निकासी कर ली गई है।

मामले को गंभीरता पूर्वक यदि जांच की जाय तो प्रतापुर प्रखण्ड से ट्रांसफर किए जाने के बावजूद पंचायत सेवक सुरेश साहू के डिजिटल से 1169850 रुपए विभिन्न योजनाओं से निकासी कैसे कर ली गई यह बहुत बड़ा गड़बड़ घोटाला का मामला सामने आ रहा है। जो जांच का विषय है। यदि उच्चस्तरीय पदाधिकारियों के माध्यम से गहराई से जांच की गई तो कई कर्मी जेल के सलाखों में होंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *