BNR चेक पोस्ट के रास्ते से कोयला लोड गाड़ी इन करता है और आउट भी इसी रास्ते से करता है ।
चेक पोस्ट में बैठे जवान ड्राइवर को जब गाड़ी का डाला उठाने के लिए कहा तो डाला उठाने के क्रम में कोयला गिरने लगा । चेक पोस्ट में बैठे सीआईएसएफ के जवान( अधिकारी) जैसे ही गाड़ी के तरफ बढ़े ड्राइवर और खलासी गाड़ी छोड़ भाग खड़े हुए ।
कहीं ना कहीं भ्रष्टाचार से जुड़ा हुआ मामला देखने को मिल रहा है अधिकारी जांच में जुटी हुई है।
जांच के दरमियान पता चल पाएगा कि आखिर इसमें किन की संलिप्त्यता है।