धनबाद झारखंड साइबर क्राइम केस
वर्ष 2019 में ऐना Bastacolla में झरिया थाना , बैक मोर सहित आसपास थाना की पुलिस छापेमारी की आधी रात में ज्वाला सिंह , सद्दाम बंटी सहित कुल 29 युवकों को कॉल सेंटर की आर में साइबर क्राइम और ठगी करने के अपराध में धनबाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया और कंप्यूटर, हार्ड डिस्क , कार, मोटरसाइकिल सहित अन्य कागजात जब्त किया गया था ।
आरोप लगाया गया था कि झरिया के ऐना स्थित गैराज से रात्रि के समय कॉल के माध्यम से अमेरिका के लोगों से करोड़ों रुपए चिट किया गया है ।
अभियुक्तों ने बताया कि बेध तरीके से कॉल सेंटर चलाते थे । नौ युवकों को थाना से ही छोड़ दिया गया था बाद बाकी बीस युवकों पर केस चला जिसमें से दो तीन युवक की मृत्यु भी हो गई हैं, बाद बाकी युवकों को न्यायालय में निर्दोष माना गया और केस से रिहा किया गया।
आज भी इनका मूल्यवान सामान थाना में सर रहा है इस केस से इन सभी युवकों का भविष्य खराब हुआ, लाखों का आर्थिक क्षति हुआ, सरकार का छवि भी खराब हुई।
सरकार को मुआवजा देना चाहिए , चासनाला साउथ कॉलोनी निवासी व वरीय अधिवक्ता एचएनसिंह का संघर्ष बचाव किया, मेहनत रंग लाया और सभी युवक निर्दोष साबित हुए।