Dhanbad:सोहराय मिलन समारोह में पहुंचे Jmm leader रतिलाल टूडू

धनबाद : एकलब्य माध्यमिक विद्यालय आमटाँड़ (सहराज गोविंदपुर) के छत्रावास परिसर में श्री श्री लखिकान्त आदिवासी शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं आर्थिक विकास संस्था (गोविंदपुर) द्वारा आयोजित सोहराय मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि स्वरूप झामुमों के वरीय नेता रतिलाल टूडू उपस्थित हुए। जहां मुख्यातिथि को आदिवासी परंपरानुसार बालिकाओं द्वारा लोटा पानी एवं आयोजकों द्वारा अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया,तथा श्री टूडू ने परिसर में स्थापित महान महापुरुषों के स्मृति चित्रों पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। श्री टूडू ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सोहराय पर्व आदिवासी समाज के सबसे बड़े पर्व में से एक माना गया है. पौष माह में मनाया जाने वाला सोहराय पर्व में आदिवासी समाज खेत खलिहान प्रकृति की पूजा करते हैं और खूब झूमते गाते हुए इसे मनाते हैं। वहीँ समारोह में आयीं बालिकाओं ने पारम्परिक गीत , नृत्य से हर्षोउल्लास के साथ सभी को आनंदित कर दिया। इस उल्लासित मौक़े पर विद्यालय प्रबन्धन के अध्यक्ष विश्वनाथ हँसदा, सचिव प्रसून हेम्ब्रम,अनिल मुर्मू, किशन चौहान,रविंद्र टूडू,ज्योति मराण्डी,दिलीप हेम्ब्रम,पोरेश हेम्ब्रम आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *