धनबाद: कोयला तस्करी को लेकर बदनाम हो चुकी निरसा एक बार फिर रक्तरंजिश होने से बची।लेकिन इस दौरान दोनों गुटों ने एक दूसरे पर जमकर प्रहार किया। दोनों तरफ से जमकर मारपीट हुई। इस घटना में कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है। घटना निरसा के पंचेत ओपी क्षेत्र के लुचीबाद है। जहां पुलिस के शह पर डंके की चोट पर दिनदहाड़े कोयला तस्करी हो रही है। वहीं पुलिस सबकुछ देखते हुए भी मूकदर्शक बनी बैठी हुई है। अभी जिले में कोयला तस्करी जिस तरह से चल रही है। वह दिन दूर नहीं जब किसी बड़े अप्रिय घटना को घटने से इंकार नहीं किया जा सकता है।बताया जाता है कि अभी हाल के दिनों में निरसा के पंचेत का लुचीबाद कोयला की तस्करी को लेकर काफी सुर्खियां बटोर चुका है। इस क्षेत्र से लगभग हर दिन लगभग बीस से पच्चीस ट्रक कोयला डंके की चोट पर निकल रहा है। लेकिन इनके आगे सारा तंत्र फेल है। यह मामला भी इसी से जुड़ा हुआ है। जब दो गुट अपना वर्चस्व को लेकर आपस में भीड़ गए। दोनों तरफ से जमकर मारपीट हुई। जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हैं। घायलों में एक गुट का सपन महतो भी शामिल हैं। उसके चेहरे पर गंभीर चोट है। वहीं बिरजू नामक शख्स भी जख्मी है। जिनका इलाज चल रहा है।
घटना के बाद घायलों से मिलने निरसा की पूर्व विधायिका अपर्णा सेन गुप्ता पहुंचीं। जिसके बाद सारी घटना पर से पर्दा उठ गया। घटना को लेकर पूर्व विधायक अपर्णा सेन गुप्ता पंचेत ओपी प्रभारी प्रभात कुमार राय से मुलाकात की मामले में कार्रवाई की मांग की हैं। पूर्व विधायक अपर्णा सेन गुप्ता ने मीडिया से भी बातचीत करते हुए कहा कि घायल का हाल चाल जानने और कार्रवाई के लिए थाना पहुंचे थे। लुचीबाद में मारपीट की घटना की जानकारी मिली थी। पुलिस से मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है।इस दौरान पूर्व विधायक ने कहा कि घटना में हमारे कुछ कार्यकर्ताओं को भी चोट आई है। उन्होंने कहा कि लुचीबाद में अभी हाल के दिनों में जमकर कोयला की तस्करी हो रही है। उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार के आशीर्वाद से कोयला की तस्करी हो रही है। जिले में हर जगह कोयले की लूट मची हुई है। उसी का यह नतीजा है। वहीं पंचेत ओपी प्रभारी ने कहा कि दो पक्षों में मारपीट की घटना हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।आप को बता दें कि इन दिनों जिले का शायद ही कोई ऐसा थाना क्षेत्र बचा हो। जहां कोयल तस्करी नहीं हो रही है। एक तरह से यह कहा जाए कि एक बार फिर से कोयलांचल कोयला तस्करी को लेकर सुर्खियां बटोर रहा है।