ग्रीन लाइफ झरिया एवं यूथ कॉन्सेप्ट के संयुक्त तत्वावधान में झरिया में व्याप्त वायु प्रदूषण के खिलाफ मंगलवार को साल के अंतिम दिन पर्यावरण जागरूकता मार्च का आयोजन किया गया । जागरूकता झरिया 4 नंबर टैक्सी स्टैण्ड से निकल कर बाटा मोड तक गया ।
लोग हाथ में बैनर एवं तख्तियां ले कर चल रहे थे जिसपर मेरी सांसे मेरा हक , साफ हवा मेरा अधिकार, झरिया में प्रदूषण बंद करो, यह कैसी स्वच्छता अभियान गंदी हवा, झूठा अभिमान, पेड़ तेजी से कट रहे हैं इंसान के आयु घट रहे हैं, सब रोगों की एक दवा पर्यावरण की स्वच्छ हवा जैसे स्लोगन लिखे हुए थे ।
साथ में छोटे बच्चे भी थे जो मुझे जीने का अधिकार दो, झरिया में प्रदूषण बंद करो, सांसे हो रही है कम, आओ प्रदूषण रोके हम जैसे नारे लगा रहे थे। वायु प्रदूषण विरोधी नारों से झरिया मेन रोड गूंज उठा ।