धनबाद जिले के झरिया विधानसभा क्षेत्र के लोदना मोड़ के समीप जेएमसी द्वारा पाइप बिछाने को लेकर एक बहुत बड़ा गड्ढा सड़क पर छोड़ दिया गया है।
जिससे आये दिन वहां वाहनों का लंबा जाम लगा रहता है। आए दिन यहां सैकड़ों वाहनों का आवागमन होता रहता है। ऐसे में वहां किसी वाहन की बड़ी दुर्घटना से नजरअंदाज भी नहीं किया जा सकता है।
इंडियन मीडिया काउंसिल के झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष अमित सिंह का कहना है कि यहां पर पाइप बिछने का कार्य करीब एक से दो महीने पहले शुरू हुआ है तब से लेकर अभी तक यह गड्ढा इसी तरह से है और पानी भी भर गया है।
वही 2 दिन पहले एक गाय उस गड्ढे में गिर गई थी,जिसे काफी मशक्कत के बाद बचाया गया। लेकिन बावजूद इसके नगर निगम एवं जिला परिवहन प्रशासन जिला सड़क प्रबंधन गहरी नींद में सोई हुई है।
हम लोगो के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रही है, हमे यहां काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।