बिहार जनता खान मजदूर संघ के केंद्रीय संगठन सचिव रत्नेश कुमार ने बीसीसीएल ओर डीजीएमएस और धनबाद डीसी को ट्वीट कर किया कारवाई की मांग ओर पत्र के माध्यम से लिखा की हिलटॉप हाई राइस आउटसोर्सिंग कंपनी के मालिक आलोक अग्रवाल और महाप्रबंधक अंजय सिंह के मनमानी ओर लापरवाही के कारण अग्नि युक्त कोयला स्लाइड से झुलसे कर्मी मुन्ना चौहान की हुई मौत ।
कंपनी ने कर्मियों को कोई भी सेफ्टी नहीं दिया है बिना सेफ्टी के कर्मियों से महाप्रबंधक अंजय सिंह दबंगता के बल पर करवा रहे काम ओर नियमो को तख्त पर रख कर कम्पनी चलाया जा रहा है अपने स्तर से संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई करने का कृपा करेंगे।