लोयाबाद थाना के बॉर्डर क्षेत्र पंजाबी मोड़ स्थित हिल टॉप आउटसोसिंग पैच के समीप अवैध कोयला खनन स्थल की हुई भराई मामले को लेकर लोयाबाद थाना में अज्ञात लोगो पर एफआईआर दर्ज किया गया है। बीसीसीएल प्रबंधन की लिखित शिकायत पर लोयाबाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ अवैध माइंस खोलने व कोयला तस्करी का मामला दर्ज किया है। विदित हो कि यहां पर अवैध माइंस खनन कर कोयला तस्करी चल रहा थे। जिसे सिजुआ महाप्रबंधक के नेतृत्व में बीते दिनों को स्थानीय पुलिस व सीआईएसएफ की टीम की मौजूदगी में अवैध मुंहाने की भरायी कराई गयी थी।
वही लोयाबाद थाना प्रभारी पिंकू प्रसाद ने बताया कि सिजुआ प्रबंधक की शिकायत के आधार पर कांड अंकित कर लिया गया है। इस मालमे में पुलिस फिलहाल जांच में जुटी हुई है। क्या कोयला तस्कर को गिरफ़्तार करने मे पुलिस सफल होगी या fir महज खानापूर्ति।