रांची में एक बार फिर अपराधियों का नंगा नाच देखने को मिला। जब बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना को अंजाम देते हुए 13 लाख रूपये लूट कर फरार होने में सफल रहे। इन घटना ने ना सिर्फ पंडरा को बल्कि रांची को भी सकते में डाल दिया है।
अपराधियों की गोली से घायल सुमित को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं जानकारी के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस अपराधियों का सुराग पाने के लिए सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है।मिली जानकारी के मुताबिक इस घटना को तीन अपराधियों ने अंजाम दिया है। पुलिस का कहना है कि सुमित कुमार का एक कर्मचारी सिगरेट कंपनी का पैसा लेकर आईसीआईसीआई बैंक में जमा करने पहुंचा था। जैसे ही वह कार से उतरकर बैंक में घुसने वाला था। तभी तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर उनसे 13 लाख रुपये लूट लिए।बताया जा रहा है कि लूटपाट करते जैसे ही सुमित ने देखा वह अपराधियों से भिड़ गया। इस दौरान अपराधियों पहले हथियार से वार कर सुमित कुमार को जख्मी कर दिया।
दूसरी ओर, सुमित ने भी हिम्मत दिखाई। उन्होंने अपराधियों को पकड़ा और उनसे रुपयों वाला बैग वापस छीन लिया। इसके बाद अपराधियों ने सुमित को गोली मार दी।
सुमित होटल संचालक है। जिस बिल्डिंग में आईसीआईसीआई बैंक है। उसके ऊपर प्राइवेट नर्सिंग होम और एक होटल का भी संचालन होता है। होटल का संचालन सुमित की ओर से किया जाता है।
हैरत की बात यह है कि जिस स्थान पर गोलीकांड और लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। उसके कुछ ही दूरी पर रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ का आवास है। फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। ताकि अपराधियों का सुराग मिल सके।