Sindri:परिवहन के नियमों को ताख पर रख करते है ड्राइविंग

एसीसी सीमेंट फैक्ट्री, सिंदरी अब धीरे – धीरे अपनी बुनियादी नियमों को लगातार अनुसरण करते हुए तीसरी यूनिट भी चालू कर दी है। अब केवल एसीसी सीमेंट फैक्ट्री के सैकड़ों गाड़ी, स्लैग एवं केमिकल लेकर भारतवर्ष के बिभिन्न जगहों से आती है। वर्ष 2023 में देखा जाय तो सिंदरी एवं आसपास के स्थानों पर लगातार दुर्घटना करने में एसीसी की गाड़ियों की अहम् भूमिका रही। कारण जल्दी – जल्दी माल को ढोने एवं एक ही चालान पर अनेक बार माल ढोना आदि। ड्राइवर को लोभ की अगर एक दिन में चार बार माल ढो लिए तो आपको कुछ एक्स्ट्रा पैसे मिलेंगे या गिफ्ट मिलेंगे के चक्कर में अंधाधुंन परिवहन नियमों को ताख पर रख कर गाड़ी चालन करते हैँ। चाहे किसी का नुकसान हो तो हो, पर अपना फायदा होना चाहिए की चाहत में सारे एसीसी के ड्राइवर परिवहन के नियमों को छीनभिन्न कर सडक पर गाड़ी चला रहे हैँ। इसी क्रम में एसीसी से खाली बलगर जेएच 09 एयू 3863 गाड़ी जल्दी – जल्दी मालढ़ोने एवं ज्यादा चक्कर मारने के होड़ में बिरसा पुल के पार चंदनक्यारी, बोकारो जिला में एक अन्य मालवाहक टेलर जेएच 05 डीएम 7691 के साइड लेन में घुस गयी, जिसके लिए अपने साइड में गाड़ी चलाने का इशारा करने पर पानी से भरी बोतल सीसे पर दे मारी जिससे टेलर का सीसा टूट गया। इसके बाद टेलर वालों ने बलगर गाड़ी को घेर कर गौशाला ओपी को सौंप दिया। गौशाला एवं कांड्रा निवासियों ने परिवहन विभाग से अनुरोध करते हुए कहा कि सिंदरी मार्ग से प्रतिदिन हजारों मालवाहक गाड़ियां बिभिन्न गणतंबयों पर प्रतिदिन जाती है। साथ ही सिंदरी क्षेत्र में एसीसी की तीन यूनिट, हर्ल, तासरा, सेल एवं मार्शलिंग यार्ड से सैकड़ों मालवाहक गाड़ियां आती एवं जाती हैँ तो क्यों नहीं सप्ताह में एक या दो दिन मालवाहक गाड़ियों का चेकिंग हो ताकि अंधाधुंन परिवहन नियम का धज्जियाँ उडाने वालों के दिल एवं दिमाग में खौफ हो कि कभी भी चेकिंग हो सकती है, जैसे गाड़ी के कागजात, ड्राइविंग लाइसेन्स, त्रिपाल,अल्कोहल जाँच उपकरण आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *